प्रभात कुमार मिश्रा ने बनाया विश्व कीर्तिमान
प्रभात कुमार मिश्रा ने बनाया विश्व कीर्तिमान हिन्दी फीचर फ़िल्म " फड़फड़ा " के लेखक, अभिनेता, गायक, निर्माता व निर्देशक प्रभात कुमार मिश्रा ने एक ही फिल्म में 21 कार्योंं की जिम्मेदारी संभालकर विश्व कीर्तिमान बनाया है। Fadfadaa Movie Official Trailer उन्होंने यह कार्य करके मशहूर अभिनेता जैकी चैन द्वारा बनाए विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने सन 2012 में एक ही फिल्म " चाइनीज़ ज़ोडियक " में 15 कार्योंं की जिम्मेदारी संभाली थी। प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड के लिये इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया। प्रभात प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फड़फड़ा फिल्म में 8 गीत हैं। सभी गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। खासतौर पर फिल्म का शीर्षक गीत बच्चों को थिरकने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में प्रभात कुमार मिश्रा के साथ वैशाली पाटिल, कविता उन्याल, राजा भार्गव, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार व रावेश डोगरा ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म जल्द ही देशभर के ...